A boy is praying

Best Moral Stories In Hindi For Class 9

भगत मन्सूर

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – ईरान मुसलमानी देश है। वहाँ के बैजा नामक गाँव में मन्सूर के हुसैन नामक एक लड़का पैदा हुआ। गुजरात को तरह ईरान में आज यह नियम है कि पुत्र और पिता का नाम मिलाकर बोलते हैं। बालक का नाम पड़ा – हुसैन वल्द मन्सूर ! इतिहास का प्रसिद्ध ‘मन्सूर’ वास्तव ‘हुसैन’ था! बात यह हुई कि हुसैन ने अपने को पिता के रूप में तदा कर कर दिया।

इसलिये ‘जनता जनार्दन’ या ‘पब्लिक परमात्मा’ उसकी * मन्सूर के नाम से पुकारने लगी। मन्सूर के जीवन की यह प्रथम विलक्षण बात थी, मुस्लिम बादशाहत की डोरी मजहब यानी धर्म-ग्रन्थमें रह आयी है। इस कारण ईरान में उस समय सोलह आना ‘कुरान का राज्य था।

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – सफेद दाढ़ी वाले मौलवी लोगों की जमात ही बादशाहे वक्त को पालटि थी। पालमिंट हो गवर्नमेंट का काम करती है। बादशाह का तो काम है केवल देखना ! जब भगत मन्सूर की देहने जवानी का चोगा पहना, तब वे पब्लिक में ऐसे लेक्चर देने लगे, जो कुरान के उपदेशों से खिलाफ स जाते थे!

जब वे ३५० लेक्चर दे चुके, तब पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। ख़ास शहर ईरान के कोतवाल की कचहरी में मुकदमा चला कचहरी में हाकिम, पेशकार, सरकारी वकील और पुलिस अफसर अलग अलग कुरसियों पर विराजमान थे। हाकिम की मेज़ पर दो किताबें-ट और सटीक ‘कुरान’ रखी थीं।

इसके सिवा-कागज, कलम और दाशा दो पुलिस के सिपाही एक ‘सुन्दर और बहादुर’ लड़के को हथकड़ी लाये सब लोग उसे देखकर दंग रह गये। इतना सुन्दर बालक तो कभी देखा नहीं था। उसके रोम-रोम से प्रसन्नता और आह्लाद बरस रहा था। उसके नेत्र एकाग्र थे। उसके बाल कमर तक झूल रहे थे।

वह धनवान् और बड़े घर का बेटा था। वह बिलकुल बेकसूर था। उसे ईरान की बादशाहत ने ‘सूली वाली फाँसी’ दी थी।

हाकिम- मन्सूर! : – पर मन्सूर चुप रहे।

हाकिम- मन्सूर। :-पर मन्सूर चुप रहे।

हाकिम- मन्सूर !:- मन्सूर-कहाँ है मन्सूर? बंद घड़े में मक्खियाँ भरी हैं-वह घड़ा एक तालाब में आँधा तैर रहा है। कभी-कभी तालाब उस घड़े का ढक्कन उचका कर किसी मक्खी को बाहर बुला लेता है। उसी मक्खी का असली भगत समझो। जब मक्खी उस पार है, तब इधर मन्सूर कहाँ ? वह तो मर गया | मैंने सुना-ग़रूर में,

हाकिम – Best Moral Stories In Hindi For Class 9

पेशकार साहब! आप क्या समझे?

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – पेशकार- मुजरिम कहता है कि इंसान को खुदा अपने पास बुला सकता है। जो लोग मालिक के महल में हाज़िर रहते हैं, उनमें एक मन्सूर भी है। उसके बयान का यही मतलब है।

हाकिम सरकारी वकील साहब! आप क्या समझे?

सरकारी वकील- मेरी राय में यह लड़का ज्यादा विचार करने की वजह से ‘पागल’ हो गया है। इसको पागलखाने के डाक्टर को दिखलाइये। तत्काल सरकारी पागलखाने के सुपरडंट को बुलाया गया। उसने आकर एक बड़ा-सा आइना मेज़ पर रख दिया। मन्सूर की कमर से

मस्तकतक की छाया पड़ने लगी। उस छाया की जाँच करके बूढ़ा सुपरडेंट फूट-फूटकर रोने लगा और मन्सूर के चरणों पर अपनी नाक रगड़ने लगा। बड़ी देर में चुप होकर उसने हाकिम को यों बयान लिखाया-‘ इस लड़के में दिल की जगह में शून्य है और दिमाग़ सोलह आने हो गया है।

A boy is praying to god - Best Moral Stories In Hindi For Class 9
A boy is praying to god

हर एक जीव में थोड़ा दिल और थोड़ा दिमाग़ रहता है। क़सम कुरान की यह लड़का तो खुदा बादशाह का एक शाहज़ादा बन गया है। इसे छोड़ दीजिये। यह पागल नहीं है।’

हाकिम — सुपरडंट साहब! ज़रा वकील साहब की जाँच कीजिये । आईना वकील की तरफ घुमाया गया। सुपरडंट ने कहा ‘इनमें दिल तेरह आना और दिमाग़ तीन आने हैं।’

हाकिम- अच्छा, पेशकार की जाँच कीजिये ।

सुपरडंट- इनमें दिल आठ आने और दिमाग़ भी आठ आने। हाकिम – पुलिस अफ़सर का भी हाल बतलाइये। सुपरडंट- इनमें दिल है दो आने और दिमाग़ है चौदह आने। हाकिम – मेरी भी जाँच कीजिये।

सुपरडंट- Best Moral Stories In Hindi For Class 9

आप में बारह आने दिल और चार आने दिमाग़ है।

हाकिम – दिल क्या चीज और दिमाग़ क्या चीज़ ?

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – सुपरडंट—कुदरत का हिस्सा दिल है और खुदा का हिस्सा दिमाग है! दिल और दिमाग़ को-मन और बुद्धि भी कहते हैं। इतना कहकर सुपरडंट चला गया।

हाकिम – वकील साहब! यह ‘सुपरडंट’ क्या कह गया? वकील-भला साहब, क्या पागलखाने का सुपरडंट पागल न होगा। उसकी किसी बात पर यक़ीन लाना हिमाक़त है। अगर वह पागल न था तो विला वजह इस क़दर रोया क्यों था कि सारी कचहरी थर्रा गयी। हाकिम – मन्सूर ! तुम किस गाँव में रहते हो?

मन्सूर मेरे गाँव को अगर आप देख लेंगे तो हाकिम, हुक्म और हुकूमत – तीनों चीजें खो जायँगी !

हाकिम और मैं क्या करूँगा?

मन्सूर- Best Moral Stories In Hindi For Class 9

मेरी तरह दर-दर की ठोकरें खाते फिरोगे! हाकिम – तुम्हारे बाप का क्या नाम है?

A boy is praying to god - Best Moral Stories In Hindi For Class 9
A boy is praying to god

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – मन्सूर मेरे दो बाप हैं। एक-ज़मीन वाला बाप और दूसरा आसमान वाला बाप! ज़मीनवाला बाप मर गया! मुर्दे का नाम लेना बेकार है! और आसमानी बाप का नाम आज तक कुछ भी नहीं रखा जा सका !

हाकिम – तुम्हारी उम्र क्या है? मन्सूर-उम्र ! सूरज और चाँद इन दो लालटेनों की रोशनी को कहा जाता है-उम्र ! चूँकि ये दोनों लालटेनें माया में हैं, इसलिये उम्र का हिसाब किताब भी माया में है! और मैं माया में हूँ नहीं।

हाकिम — पेशकार साहब! Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – मैं इस खूबसूरत लड़के को सजा नहीं देना चाहता। इस मुक़दमे को बादशाहत की पालमिंट में भेज दो।

पार्ला० – तुम पर यह इलज़ाम है कि तुम क़ुरान के खिलाफ लेक्चर देते हो और अपने को खुदा कहते हो ।

मन्सूर – Best Moral Stories In Hindi For Class 9

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – कुरान एक किताब है! मैं खुदा एक नयी कुरान हूँ। मैं नहीं जानता कि तुम्हारी क़ुरान क्या कहती है ! पार्ला० – तुम अपने को ख़ुदा क्यों कहते हो? मन्सूर – शिव ही सब है, वह एक ही अनेक है? अंकगणि तकी सारी गिनती एक में ही लीन है। ख़ुदा और जुदा -अगर दो चीजें हैं तो दो एक से बने या दोनों आसमान से कूदे थे? पार्ला०- तुम को कुरान की इज्जत नहीं ?

मन्सूर- मैं अपनी क़ुरान की इज्जत खूब करता हूँ। पार्ला० – तुम को पैग़म्बर की परवा नहीं? मन्सूर – पैगम्बर ने जो दर्जा पास किया, मन्सूर ने भी वही दर्जा पास किया। बराबरी वाले परवा नहीं किया करते। जब विद्यार्थी एम्० ए० पास हो गया तो वह खुद एक मास्टर हो गया।

पार्ला०- तुम्हारे मास्टर हज़रत शिवली ने तुमको अन्तिम शिक्षा क्या दी थी? मन्सूर- उन्होंने कहा था कि ‘मित्र! प्रेम-प्रवीण ब्रह्म के लेक्चर माया- प्रवीण पब्लिक के सामने मत दो! Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – क्योंकि माया यानी कुदरत नहीं चाहती कि उसके अंदर ख़ुदा का जिक्र जगह पाये! वह खुदा की दुश्मन है! क्योंकि वह खुद ख़ुदा बनी बैठी है। ‘

पार्ला० -मास्टर का आर्डर न मानना जुर्म है या नहीं? मन्सूर अब मेरा कोई मास्टर नहीं ! नहीं तो हज़रत शिवली मुझे मित्र न कहते! हज़रत शिवली कुदरत से लड़ने में डरते थे। मैं चाहता हूँ कि ‘कुदरत मादर’ की हुकूमत पब्लिक पर न रहे और पब्लिक ‘ख़ुदा फ़ादर’ की भगत बन जाय ।

पार्ला०- तुम को क़ुदरत का डर नहीं?

मन्सूर – कुदरत ख़ुद डरती है, बरना मुक़दमा क्यों चलाती ? पार्ला० – लड़के! माफ़ी माँगो और घर जाओ। आइन्दा कानून क़ुरान के खिलाफ़ लेक्चर मत देना।

मन्सूर – Best Moral Stories In Hindi For Class 9

मैं क़ुदरत का कोई हुक्म नहीं मान सकता ।

पार्ला० – अगर तुम ख़ुदा हो तो पब्लिक की तकलीफ़ क्यों नहीं दूर करते?

मन्सूर – ख़ुदा कोई काम नहीं करता! वह केवल काम करने वाली क़ुदरत का तमाशा देखता रहता है। कभी-कभी बोलता जरूर है।

Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – पार्ला०- खैर तुम्हारे ऊपर तीन दफाएँ लगायी गयी हैं (१) कुरानकी इज्जत न करना, (२) मुहम्मद साहब की परवा न करना और (३) ख़ुद को ख़ुदा कहना! इन तीनों अपराधों की सज़ा सूली है! मन्सूर मेरा मन और मेरी बुद्धि तो मालिक के महल में मौजूद ही हैं। रह गया था इस बदन में केवल प्राण! सूली के बहाने जो प्राण भी अपने पास बुलाने की आरज़ू हुई तो मुझे इन्कार नहीं, बल्कि निहायत खुशी है।

मालिक! तेरी रज़ा रहे और ‘तू ही तू’ रहे! बाक़ी न मैं रहूँ न कोई आरज़ू रहे !!

पार्ला० – Best Moral Stories In Hindi For Class 9

पुलिस ! मन्सूर को ले जाकर सूली दे दो!

A maulvi - Best Moral Stories In Hindi For Class 9
A maulvi

फाँसी और सूली में अन्तर होता है। गले में रस्सी बाँधकर एक गहरे खंदक में झुलाकर मार डालने का नाम फाँसी है। सूली कहते हैं-एक पाँच हाथ लंबी लोहे की सलाख को, जिसका ऊपरी सिरा भाले की तरह धार वाला होता है। नीचे का सिरा पक्के चबूतरे में जड़ा होता है।

पुलिस ने ले जाकर मन्सूर को सूली के ऊपर बैठाल दिया! पब्लिक में हाहाकार मच गया! बहादुर और सुन्दर मन्सूर पर फूल, बताशे और मोती बरसने लगे! Best Moral Stories In Hindi For Class 9 – देखते-ही-देखते सूली का सिरा गुदा में होकर चोटी को पार कर गया! मन्सूर के निरपराध शुद्ध रक्त से-ईरान की जमीन लाल हो गयी ! मन्सूर तो न रहा-मगर पार्लामेंट की बेवक़ूफ़ी सदा के लिये रह गयी! मरते समय मन्सूर ने कहा था किया अच्छा, अगर तुमने लगा सूली बुलाया है! कि ख़ुद मन्सूर को जीना था मुश्किल-राज़ेदाँ होकर !!

उसी समय पब्लिक ने यह कहावत बनायी थी कि ‘सच बोलनेवाले को सूली लगती है !!’

Read more:- Top 8 Best Moral Stories In Hindi For Class 3 And 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *